लखनऊ से आई ताजा खबर के अनुसार प्रदेश के विकास की राह में एक नया मील पत्थर स्थापित किया जा रहा है। सरकार ने प्रदेश के हर ब्लॉक को दो लेन वाले मार्गों से जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना का बीड़ा उठाया है। इस परियोजना के अंतर्गत 162 में से 143 कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है जो कि कुल परियोजना का लगभग 88.27 प्रतिशत है। शेष बचे कार्यों को इसी वर्ष दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा जबकि छह अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाएँ 2025 के मार्च तक संपन्न होंगी।
लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारियाँ
लोक निर्माण विभाग को इस बड़े कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभाग ने इस कार्य को न केवल एक्सप्रेस-वे और राष्ट्रीय राजमार्गों तक सीमित रखा है बल्कि मुख्य जिला मार्गों (एमडीआर) और ब्लाक स्तर की सड़कों का विकास भी किया जा रहा है। इस दिशा में प्रदेश में अंतरराज्यीय सीमा से जुड़े 102 सड़कों के निर्माण की योजना भी शामिल है जिनमें से 86 कार्य पूर्ण हो चुके हैं।
भविष्य की योजनाएँ और पूर्ण कार्य
केंद्रीय मार्ग निधि के अंतर्गत स्वीकृत किए गए 142 परियोजनाओं पर भी कार्य तेजी से जारी है जिनमें से 138 को पूरा किया जा चुका है। लोक निर्माण विभाग ने पिछले सात वर्षों में 28,538 किलोमीटर की ग्रामीण सड़कों का विकास और नवनिर्माण किया है। इस दौरान प्रदेश में 4,115 किलोमीटर के 46 नए राष्ट्रीय मार्गों और 5,604 किलोमीटर के 70 नए राज्य मार्गों के निर्माण की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाया गया है।